KHABAR : बस स्टैंड पर मौत के झूलते तार, विद्युत विभाग सो रहा है गहरी नींद में, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।, पढ़े खबर

MP44NEWS December 28, 2023, 5:46 pm Technology

कुकड़ेश्वर :- एक बार पूर्व में भी चंपा बाजार में आपस में तार की सर्किट होने से अप्रिय घटना होते-होते बची थी आपस में अपरा दपरी मची थी 10 15 मिनट तक ट्रैफिक जाम हुआ था बस स्टैंड पर डिवाइडर से लेकर स्कूल की बाउंड्री तक विद्युत विभाग के तार लगातार कई वर्षों से एक ही पोल पर इस तरह पास -पास तार लटके हुए हैं कि कभी भी स्पार्किंग होकर तार गिरने से किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती हैं या किसी भी साधन के ऊपर गिर सकते हैं कई व्यक्तियों की जान जा सकती है विद्युत विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही दिखाई देने को मिलती है कि नहीं 12 तारों से लगी हुई लाइन  के नीचे नाही सुरक्षा जाली लगा रखी है और ना ही तारों के बीच में कोई सपोर्ट लगा रखा है तेज हवा आंधी के कारण या वक्षो की टहनियों टूटने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस बारे में नगर के नागरिक  आसाराम कुशवाह, शोभाराम ,मांगीलाल ,दशरथ, प्रकाश मालवीय ,प्रकाश पुरोहित, प्रमोद पुरोहित राजू जागोलिया ,सभी से बात करी तो  उन्होंने कहा कि यह विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है इसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और न जाने कितने व्यक्तियों की जान जा सकती हैं इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत कराया परंतु नजर अंदाज किया जाता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });