KHABAR:- आज इन गांवों में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन, पढ़े खबर

MP44 NEWS December 29, 2023, 5:47 pm Technology

नीमच 29 दिसम्बर 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के क्रम में आज 30 दिसम्‍बर 2023 को मनासा विधानसभा क्षेत्र के गांव जन्‍नौद, दुधलई एवं खेतपालिया में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। जावद विधानसभा क्षेत्र के खोर, दामोदरपुराएवं केशरपुरा में आज 30 दिसम्‍बर को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित होगी। नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव चीताखेडा एवं दलपतपुरा में शनिवार को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के नोडल अधिकारी श्री भगवान सिह अर्गल ने अधिकाधिक ग्रामीणों से उक्‍त गांवों में आयोजित यात्रा एवं शिविर उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आगृह किया है। नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा:-जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी विकसित भारत संकल्‍प यात्राएं आयोजित की जा रही है। इस मौके पर आयोजित शिविर में आईईसी वेन के माध्‍यम से केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फिल्‍मों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र नीमच के इन्दिरा नगर मांगलिक भवन में 30 दिसम्‍बर को, अम्‍बेडकर कालोनी में 30 दिसम्‍बर को मूलचंद हाईस्‍कूल बघाना में 31 दिसम्‍बर 2023, बंगला नम्‍बर-60 शिवमंदिर क्षेत्र में 31 दिसम्‍बर को, विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजत की जा रही है। नगर परिषद जीरन में एक जनवरी 2024 को, रामपुरा में एक जनवरी 2024 मनासा में 2 जनवरीको, कुकडेश्‍वर में 2 जनवरी को, अठाना में 3 जनवरी को नगर परिषद नयागॉव में 3 जनवरी 2024 व सरवानिया महाराज में 4 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });