आज दिनांक 28.12.2023 को मान कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जावद में शिकायत होने पर
फर्म मीनाक्षी स्वीट्स, बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन रोड, जावद से हरे चने की बर्फी एवं उपयोग कर दोबारा उपयोग हेतु संग्रहित मूंगफली तेल एवम् फर्म पुष्कर शाहू हलवाई से दोबारा उपयोग हेतु संग्रहित मूंगफली तेल का नमूना लेकर
राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। जांच परिणाम आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एवम खाद्य सामग्री खुले में न रखने व ढक्कर बचने के सलाह दी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर पूरे जिले में जारी रहेगी । यशवंत कुमार शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला नीमच