KHABAR:- कलेक्‍टर एवं एसपी ने बस, ट्रक एसोशिएशन के साथ की बैठक, जिले में अत्‍यावश्‍यक सेवाएं प्रभावित ना हो- जैन,

MP44 NEWS January 1, 2024, 6:15 pm Technology

नीमच 1 जनवरी 2024, कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना व्‍दारा जिले के बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, गैस ऐजेंसी संचालकों, पेट्रोल, डीजल पम्‍प संचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में बैठक आयोजित कर चर्चा की। इस बैठक में कलेक्‍टर एवं एसपी ने कहा कि वाहन चालकों की प्रस्‍तावित हडताल के मद्देनजर आवश्‍यक सेवाएं प्रभावित ना हो , इसका भी ध्‍यान रखा जाये। वाहन चालक संघ की मांगे प्रशासन के ध्‍यान में है, व उन पर विचार करने के लिए शासन का ध्‍यान आकृष्‍ट कराया जा रहा है। कलेक्‍टर ने अपील की है, कि हडताल के कारण अत्‍यावश्‍यक चिकित्‍सा सेवाएं, एम्‍बुलेंस सेवाएं, लोक परिवहन, अत्‍यावश्‍यक सेवाएं जैसे, दूध, फल, सब्जियों और पेट्रोल, डीजल दवाईयों आदि की आपूर्ति प्रभावित ना हो, इसका भी विशेष ध्‍यान रखा जाना चाहिए। कलेक्‍टर एवं एसपी ने सभी से जिले में अत्‍यावश्‍यक सेवाएं , चिकित्‍सा सेवाएं, लोक परिवहन एवं एम्‍बुलेंस सेवाएं आदि के सुचारू संचालन में सभी से सहयोग की अपील की है। बैठक में बस ऑपरेटर्स ऐसोशिएशन के संरक्षक मुकेश गुप्‍ता, चंचल बाहेती, गैस ऐसोशिएशन के श्‍याम नरेडी, पेट्रोल, डिजल पम्‍प यूनियन के महेन्‍द्र भटनागर, ट्रक ऑपरेटर एसोशिएशन के विरेन्‍द्र गुर्जर, ऑटो युनियन रमेश राठौरआदि सभी ने प्रशासन को हर सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास दिलाया। बैठक में खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर.एन.दिवाकर एवं अन्‍य अधिकारी तथा इंडियन ऑइल एवं बीपीसीएल के प्रतिनिधि भी वर्चुअली मौजुद थे। कलेक्‍टर ने की सभी वाहन चालकों से अपील, अत्‍यावश्‍यक सेवाएं प्रभावित ना करें कलेक्‍टर दिनेश जैन ने की जिले के सभी ट्रक व यात्री बसों के वाहन चालकों से अपील की है, कि वे अत्‍यावश्‍यक लोक परिवहन सेवाएं, यात्रायात सेवाएं, चिकित्‍सा सेवाएं, एम्‍बुलेंस, दुध, सब्‍जी, फल, खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से सम्‍पादित करवाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। जिससे कि आमजनों को कोई असुविधा का सामना ना करना पडे। कलेक्‍टर जैन ने अपील में कहा कि केंद्र शासन व्‍दारा मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में किए गऐ संसोधन एक अप्रेल 2024 से लागू होगा। उसका उत्‍काल कोई प्रभाव नहीं है। वाहन चालक इससे ना घबराये। अपना दैनिक कार्य नियमित रूप से सुचारू रूप से करें। वाहन चालकों व्‍दारा की जाने वाली मांगो को शासन को प्रेषित कर दिया गया है। शासन व्‍दारा उचित निर्णय इस पर लिया जायेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });