नीमच। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर में श्री राम लल्ला जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नियमितअक्षत पूजन और कलश यात्रा की तैयारी को लेकर गोदाम बालाजी मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नीमच नगर की बैठक हुई जिसमें प्रांत समरसता प्रमुख धर्मेंद्र मौर्य ,सह जिला करवा विश्वास यादव ,विश्व हिंदू परिषद से संजय जी चोरसिया और नगर की 18 बस्ती और 4 उपनगर के स्वयंसेवक और संघ और विश्व हिंदू परिषद के नगर और जिले के पद अधिकार उपस्तित रहे। बैठक में धर्मेंद्र जी मौर्य ने बताया की 2 फरवरी को सभी बस्ती की बैठक लेना है।कलश यात्रा निकाली जाएगी ।सभी मंदिरों में राम दरबार और अक्षत पूजन कर महा आरती करना है।और राम मंदिर का इतिहास बताया। मौर्य ने बताया कि 9 नवंबर 1989 में कामेश्वर जी चोपाल ने पहली शीला रखी थी ।। उक्त जानकारी जिला सह प्रचार प्रमुख पल्लव अग्रवाल और नगर प्रचार प्रमुख गौरव नागदा ने दी।