KHABAR:- पेट्रोल डीजल पंप संचालकों को रिजर्व स्टॉक रखने का आदेश जारी, नीमच जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है पेट्रोल डीजल का स्टॉक, पढ़े खबर

MP44NEWS January 2, 2024, 11:12 am Technology

नीमच 1 जनवरी 2024 कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंप डीजल पंप संचालको को तत्काल प्रभाव से अपने पंप पर पेट्रोल डीजल का रिजर्व स्टॉक रखने का आदेश जारी किया गया है। जिले के प्रत्येक पेट्रोल पंप डीजल पंप संचालकों को अपने पंप पर 3000 लीटर डीजल पेट्रोल का रिजर्व स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है,कि जिले में विभिन्न तेल कंपनियों के 60पेट्रोल पंप संचालित है .इन पंपों पर 633844 लीटर डीजल एवं 487544 लीटर पेट्रोल का स्टॉक उपलब्ध है प्रशासन द्वारा ऑयल कंपनी से डीजल पेट्रोल की जिले में निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि जिले में आगामी तीन-चार दिन का पेट्रोल डीजल का स्टॉक पंपों पर उपलब्ध है। ऑयल कंपनी से चर्चा कर पेट्रोल डीजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है । आमजन परेशान ना हो और चिंता ना करें डीजल पेट्रोल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी जिले में पेट्रोल और डीजल की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ऐसे प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });