HPL हिन्दू प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कल बुधवार से नीमच में होने जा रही है। यह आयोजन दशहरा मैदान नीमच पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दो राज्यों से टीमें हिस्सा लेंगी राजस्थान से 3 व मध्यप्रदेश से 13, लगभग कुल 16 टीमे भाग लेंगी।, यह प्रतियोगिता दिनांक 3 से 7 जनवरी तक चलेगी धर्मेश बोरीवाल धम्मु,लक्की यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी मैच 10 ओवर के आयोजित होंगे। एक दिन में 3 मैच करवाए जायेंगे 1 मैच 10 ओवर का रखा जायेगा । सभी टीमें बढ़चढ़ कर हिस्स लेंगी Hpl हिन्दू प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ने वाले को पुरुस्कृत किया जायेगा प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 51000/- रुपए और 5 फिट की ट्रॉफी, दित्यि पुरस्कार पाने वाले को 21000/- रुपए और 3 फिट की ट्रॉफी देकर सम्मानित जाएगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को और भी कई तरह के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसका शुभारंभ दिनांक 3 जनवरी बुधवार को दशहरा मैदान में किया जायेगा। सभी हिंदू भाइयों से नेवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन बढाइये ।