KHABAR:- कलेक्टर एवं एसपी ने किया पेट्रोल, डीजल पंपों का निरीक्षण, पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता एवं वितरण का लिया जायजा, पढ़े खबर

MP44NEWS January 3, 2024, 11:44 am Technology

नीमच 2 जनवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने मंगलवार को कलेक्टर एवं एसपी ने ई- अब्‍दुल रसुल एण्‍ड संस बारादरी नीमच, पोरवाल पेट्रोल पम्‍प, फव्‍वारा चौके नीमच एवं बघाना के पेट्रोल पंप, आशा फ्यूल्स का भी आकस्मिक निरीक्षण कर, वहां पेट्रोल, डीजल भरवा रहे दो पहिया वाहन चालकों से चर्चा कर, पेट्रोल,डीजल की आपूर्ति एवं वितरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर, एसपी ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति हो रही है। डीजल, पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक है। अतः आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे और अपने जरूरत के अनुसार ही पेट्रोल और डीजल खरीदें। पेट्रोल, डीजल का अनावश्यक संग्रहण ना करें। पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। ई अब्‍दुल रसुल पेट्रोल पम्‍प संचालक ने बताया कि पेट्रोल के 15 हजार लीटर का टेंकर मंगलवार की शाम को ही पम्‍प पर अनलोड हुआ है। पम्‍प पर पर्याप्‍त मात्रा में पेट्रोल, डीजल का स्‍टाक है। कलेक्‍टर ने पम्‍प संचालक से कहा कि पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्ति में कोई समस्‍या नहीं है। पम्‍प संचालक कंपनी से पेट्रोल, डीजल का टेंकर मंगवाएं। उन्‍हें कोई समस्‍या आए तो, कंट्रोल रूम या प्रशासन को अवगत करवाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });