KHABAR:- राज्य स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु राजेश गुजेटिया का चयन, पढ़े खबर

MP44NEWS January 3, 2024, 1:04 pm Technology

नीमच। 10 वी राज्य स्तरीय अधिकारी । कर्मचारीये क्रिकेट की प्रतियोगिता (लेदर बाल) का आयोजन दिनांक 19/01/2024 से दिनांक 22/01/2024 सब ग्वालियर में होने जा रही है। उस प्रतियोगिता टेक, चिारियों शा. क. उ. मा. वि. नीमच नगर में कार्यरत राजेश गुजेटिया का चयन उज्जैन संभाग के अधिकारी । कर्मचारीयों का राज्य स्तरीय क्रिकेटर (लेदर बाल ) प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में राजेश गुजेटिया का चयन होने पर भी. सी. के. शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी नीमच, बालकृष्ण बनोधा, प्राचार्य शा. क.उ.मा.वि. नीमच नगर एवं अन्य मित्र गणो ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामना दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });