KHABAR:- मोरों के शिकार का मामला आया सामने, राष्ट्रीय पक्षी मोर के 3 शिकारियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, कब्जे से 5 मोर मिले, तीनो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 फरार वन विभाग व थाना रामपुरा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही,पढ़े खबर

MP44NEWS January 4, 2024, 12:15 pm Technology

गिरफ्तार तीनों आरोपी पालराखेड़ा जावद के निवासी बताये गये हैं। जबकि मौके से 1 महिला व 2 पुरूष फरार हो गए। 1 जन्नोद, 03 जनवरी (निप्र)। रामपुरा थानान्तर्गत आने वाले ग्राम जन्नोद में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर उन्हें पकाने की तैयारी कर रहे 3 शिकारियों को जन्नोद के ग्रामीणों ने धरदबोचा। तलाशी में उनके कब्जे से 5 मृत मोर मिले। सूचना पर रामपुरा वन विभाग की टीम व रामपुरा पुलिस वहां पहुंची तथा मृत मोरों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु ले गये व तीनों आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 40, 41, 51 के तहत गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुरा तहसील के ग्राम जन्नोद के पास जंगल में मथुरालाल के खेत के यहां बाहर के 1 महिला सहित 6 व्यक्ति डेरा डाले हुए थे। उनकी संदिग्ध गतिविधियां देख जब ग्राम जन्नोद के कुछ ग्रामीण हकीकत ज्ञात करने वहां पहुंचे तो वहां मृत अवस्था में मोर दिखाई दिये, जिन्हें पकाने की तैयारी की जा रही थी। इस पर ग्रामीणों ने उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो 1 महिला व 2 पुरूष वहां से भाग निकले, जबकि ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से 5 मोर भी मृत अवस्था में मिले। ग्रामीणों ने वनविभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व वनविभाग की टीम वहां पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मृत मोरों को पोस्टमार्टम हेतु साथ ले गये। पकड़े गये तीनों आरोपी जावद के पालराखेड़ा निवासी होकर नट जाति के बताये गये हैं। जिनके नाम गिरीराज पिता नंदा, मेघराज पिता शवराम तथा शवराम पिता कन्हैयालाल बताये गये है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });