KHABAR:- पुलिस थाना शहर कोतवाली की कार्यवाही, कृषि मण्डी में उपज बेचकर घर जा रहे किसान की जैब से रुपये चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS January 5, 2024, 12:13 pm Technology

जिला मन्दसौर में अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा संपत्ति चोरी संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गौतम सौलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं न थाना प्रभारी इंचार्ज थाना शहर कोतवाली उनि रितेश नागर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता। संक्षिप्त विवरण :- थाना कोतवाली पर फरियादी हीरालाल पिता भागीरथ पाटीदार निवासी कुचडोद थाना अफजलपुर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22/11/2023 को कृषि उपज मण्डी मंदसौर मे लहसुन बेचकर प्राप्त नगदी 50,000 रुपये लेकर बस से अपने घर जा रहा था कि नेहरु बस स्टेण्ड पर शाम करीबन 06.00 बजे अज्ञात व्यक्ति जैब से नगद 50,000 रुपये लहसुन बेचने की रसीद सहित चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 007/2024 धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। बाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र में मजबुत मुखबीर सूचना तंत्र के आधार पर तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी मोहम्मद सिकन्दर पिता मोहम्मद इस्माईल उम्र 42 साल निवासी इन्द्रा कालोनी झुग्गी झोपडी मंदसौर को पकड़ा जाकर आरोपी के कब्ज से चोरी गया मश्रुका करीबन 9000 रुपये तथा लहसुन बेचने की रसीद जप्त की गयी। आरोपी से घटना के संबंध में अन्य बिंदुओ पर सघन पुछताछ की जा रही है। नाम गिरफ्तार आरोपीः 201 मोहम्मद सिकन्दर पिता मोहम्मद इस्माईल उम्र 42 साल निवासी इन्द्रा कालोनी झुग्गी झोपडी मंदसौर जप्तशूदा मश्रूका चोरी गया मश्रुका करीबन 9000 रुपये तथा लहसुन बेचने की रसीद सराहनिय कार्य उक्त कार्यवाही में उनि ‍रीतेश नागर इंचार्ज थाना प्रभारी कोतवाली,उ.नि. लाखन सिंह, प्र. आर. 173 हरीश यादव, प्र.आर. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आर. 402 कमलेश भदोरिया, प्र. आर. 139 मनोहर मसानिया, प्र.आर. 116 रमीज़ राजा, आर. 236 भानुप्रताप सिंह, आर. 672 आनंद सिंह, आर. 258 मोहित पंवार, आर, 861 नरेंद्र सिंह चंद्रावत का सराहनीय योगदान रहा जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });