एसडीएम मानस पवन बारिया ने बताया कि
तहसील मनासा के ग्राम रामपुरिया में शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन की शिकायत पाए जाने पर मौका जांच
अनुसार एक जेसीबी दो डंपर अवैध खनन पाए जाने जब्ती की कार्रवाई की जा रही है एवं अवैध खनन का प्रकरण भी बनाया जा रहा है।