KHABAR:- थाना मनासा पुलिस को मिली सफलता एकजुट होकर कर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले प्रकरण में 20 हजार रूपये के वांछित 4 ईनामी आरोपीयो को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS January 5, 2024, 12:39 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित तोलानी द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों कि गिरफ्तारी व अपराध निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा एकजुट घर में घुसकर तोडफोड कर बलवा करने व आत्महत्या के लिये प्रताडित करने की घटना में फरार 5-5 हजार रूपये के 4 ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। संक्षिप्त विवरण - दिनांक 12.03.23 को रणजीत पिता हरलाल बंजारा अपने पडोसी जनताबाई पति स्व. हरलाल की लडकी सोना को भगाकर ले गया उसी बात को लेकर लडकी के रिस्तेदारो के द्वारा लडके पक्ष से 09 लाख 70 हजार रुपये दण्ड स्वरुप रुपये की मांग की व रुपये नही देने पर प्रताडित कर श्यामलाल, सद्दाराम हरलाल पिता मांगीलाल तीनो के घरो मे दिनांक 13.03.23 को घर के अंदर ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घरेलु सामान, कुलर, पंखा, पलंग पेटी, बर्तन को पत्थर व डंडो से तोडकर नुकसान किया। जिसकी खबर लगने पर रणजीत के पिता हरलाल पिता मांगीलाल एव साबुबाई पति हरलाल बंजारा ने सभी के द्वारा प्रताडित करने के कारण दिनांक 23. 03.23 की रात्री मे लडके के पिता हरलाल पिता मांगीलाल व उसकी पत्नी साबुबाई पति हरलाल उम्र 43 साल ने कीट नाशक ईल्ली मारने की दवाई पीकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। जो उपचार के दौरान साबुबाई पति हरालाल बंजारा उम्र 43 साल नि० नया मालाहैडा की मृत्यु हो गयी। मामले में मर्ग जाँच पर से अपराध धारा 306,452,427,147 भादवि का 19 आरोपीयो के विरूध्द प्रकरण पंजिबध्द किया गया था। प्रकरण में पूर्व में 10 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया था तथा फरार आरोपीयों की गिर हैतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा प्रत्येक आरोपी कुल 17 पर 5-5 हजार रूपये की ईनामी उदघोषणा भी की गयी थी जिसमे से आज दिनांक 04. 01.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण गोवर्धन उर्फ मदनलाल पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 48 साल नि० जमालपुरा 02 सुरजमल पिता हजारी लाल बंजारा उम्र 64 साल नि० जमालपुरा 03 विनोद पिता गोरा उर्फ गोरीलाल बंजारा उम्र 40 साल नि० जमालपुरा 04 गोवर्धन पिता रोडीलाल बंजारा उम्र 43 साल नि० माताजी की खेडी जमालपुरा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी 01 गोवर्धन उर्फ मदनलाल पिता गोरीलाल बंजारा उम्र 48 साल 02 सुरजमल पिता हजारी लाल बंजारा उम्र 64 साल 03 विनोद पिता गोरा उर्फ गोरीलाल बंजारा उम्र 40 साल 04 गोवर्धन पिता रोडीलाल बंजारा उम्र 43 साल निवासीगण माताजी की खेडी जमालपुरा सराहनीय योगदान- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० निलेश सोलंकी, उनि० तेजसिंह सिसोदिया, सउनि० रमेश मोरी, आर तेजसिह, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन, आर विनोद भाटी, आर अनिल असवार, आर धर्मेन्द्रसिंह, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });