KHABAR:- कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया जमुनिया कलां में महामहिम राज्यपाल के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 5, 2024, 7:11 pm Technology

नीमच 5 जनवरी 2024, प्रदेश के महामहिम राज्यपाल माननीय मंगूभाई पटेल सोमवार 8 जनवरी 2024 को नीमच जिले के प्रवास पर रहेंगे। शुक्रवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर नेहा मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकनवलसिह सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ ग्राम जमुनियाकलां के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय परिसर में प्रस्तावित महामहिम के कार्यक्रम की तैयारियों का मौका मुआयना किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जमुनियाकलां के स्‍कूल परिसर में मंच व्‍यवस्‍था, विभिन्‍न विभागों की स्‍टॉल एवं प्रदर्शनी के स्‍थल, पार्किंग व्‍यवस्‍था, सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के लिए पृथक से मंच व्‍यवस्‍था आदि का मौका मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को टेन्‍ट, माईक, बेरिकेटस, आदि सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });