मनासा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। मेटनिटी हेतु आवश्यक इंजेक्शन और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में नहीं है। जिला मुख्यालय से आवश्यकता अनुसार स्टाक की पूति नहीं हो रही है। इस पर विधायक मारू ने नाराजगी जताई और नीमच स्टाक अधिकारी से फोन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बीएमओ डॉ. भायल को निर्देशित किया। मारू ने कहा मेटनिटी हेतु आवश्यक इंजेक्शन व दवाईयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे, स्टाक में नहीं है तो बाजार से खरीदे। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, बीएमओ डॉ. बीएल भायल, तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना, डॉ. साजिद अंसारी, विजय विजयवर्गीय, आनंद श्रीवास्तव, नितिन श्रीमाल आदि उपस्थिति में बैठक हुई। विधायक मारू ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में आय व्यय की जानकारी ली। विधायक मारू ने कहा अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था सुधारे। नीमच स्टाक से डिलीवरी टेबल एवं अन्य आवश्यक उपकरण तत्काल मनासा लाने हेतु निर्देशित किया। सोलर प्लांट की बैटरी ब्रांडेड कम्पनी की लगाने की बात कहीं। डिलेवरी वार्ड के सभी खिडकियों में मच्छर जाली लगाने के निर्देश दिए। फिजियोथेरेरिस्ट की सुविधा मनासा अस्पाल को जल्द की फिजियोथेरेरिस्ट की भी सुविधा मिलेगी। बैठक में बीएमओ डॉ. भायल ने इसकी जानकारी दी। डेंटल की जांच हेतु भी 3 डॉक्टरों की नियुक्ति हो चुकी है। एक को मनासा और दो का अन्य स्थान पर अटैच किया हुआ है। डायलिसिस की फ्री सुविधा हो यह निर्णय भी रोकस की बैठक में लिया गया। सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था असप्ताल में सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की व्यवस्था हो। इस पर विधायक मारू ने अपनी स्वीकृति दी। रोगी कल्याण समिति के माध्यम से गार्ड की नियुक्ति की जाएगी। पूर्व सैनिक अथवा अनुभवी प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति को सुरक्षा हेतु तैनात किया जाएगा। साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे की क्या स्थिति है इसकी भी जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे हेतु 50 इंच वाली एलईडी खरीदी करने के निर्देश दिए। ड्रेस कोड लागू हो मनासा को सिविल अस्पताल की सुविधा मिल चुकी है। सर्व सुविधा युक्त अस्पताल भी बनकर तैयार है। अस्पताल में कोई अव्यवस्था नहीं दिखे। इसकी चिंता हमें अभी से करना होगी। व्यवस्था को देखते हुए अस्पताल में ड्रेस कोड लागू हो। इस संबंध में में विधायक मारू ने निर्देशित किया।