KHABAR : जिले के नागरिकों की निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच के लिए अभियान प्रारंभ, जिले के मेडिकल स्टोर्स पर ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच होगी,कलेक्टर ने नागरिकों से की निशुल्क जांच की अपील, पढ़े खबर

MP44NEWS January 8, 2024, 7:20 pm Technology

महामहिम राज्यपाल द्वारा ग्राम जमुनिया कला में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से जिले के सभी मेडिकल स्टोर पर आम नागरिकों की निशुल्क बीपी जांच के अभियान का शुभारंभ किया गया महामहिम राज्यपाल ने अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया इसके बाद कलेक्टर से दिनेश जैन एसपी अमित कुमार तोलानी एडीएम नेहा मीना ने जिला चिकित्सालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर निशुल्क बीपी जांच अभियान का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया इस मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अजीत कुमार गाॅग, ड्रग इंस्पेक्टर नीमच पदाधिकारी शासकीय चिकित्सगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन ने नागरिकों से अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर अपनी ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच करवाने की अपील करते हुए कहा कि नागरिक अपने ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच अवश्य करवा और जांच के उपरांत चिकित्सक की सलाह से उपचार ले। जिससे कि ब्लड प्रेशर के असामान्य होने पर भविष्य में होने वाले गंभीर रोगों से सुरक्षित रह सके कलेक्टर ने जिले के नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से चलाए गए इस अभियान में जिला केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सहयोग की भी सराहना की है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });