KHABAR:- कलेक्‍टर जैन ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाने के दिए निर्देश, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 10, 2024, 6:22 pm Technology

नीमच 10 जनवरी 2024, कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच में 256 करोड की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने निर्माण एजेंसी को शेष फिनिशिंग कार्य तेजी के पूरा करवाने के निर्देश दिए। जिससे कि आगामी सत्र से इस भवन में मेडिकल की पढाई प्रारंभ हो सके। कलेक्‍टर ने मेडिकल कॉलेज भवन परिसर में बालक एवं बालिका इंटरशिप भवन, आवासीय भवन, आई.जी.एफ.ई.ब्‍लॉक के भवनों के निर्माण एवं अकादमि भवन के निर्माण कार्य का मौके पर अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने सम्‍पूर्ण मेडिकल कॉलेज भवन के मॉडल का अवलोकन किया और मेडिकल कॉलेज भवन के मॉडल का कलेक्‍टोरेट में प्रदर्शन के लिए उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य में लगे इंजिनियर्स एवं लेबर की संख्‍या व अन्‍य स्‍टाफ के बारे में भी जानकारी ली। अवगत कराया गया कि लगभग 25 इंजिनियर्स एवं 500 श्रमिक वर्तमान में मेडिकल कॉलेज कार्यरत है। भवन निर्माण में अब तक 7 हजार टन लोहे का उपयोग किया जा चुका है। साथ ही 155 करोड की लागत का मेडिकल कॉलेज भवन का कार्य अब तक हो चुका है। कलेक्‍टर ने मेडिकल कॉलेज भवन परिसर के लिए पेयजल की व्‍यवस्‍था की जानकारी ली एवं जल निगम के अधिकारियों से चर्चा कर, पर्याप्‍त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });