मामला रतलाम के एसबीआई मुख्य ब्रांच के बाहर स्थित ई-कार्नर का
रतलाम में स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) में एक युवक ने दूसरे व्यक्ति के पैसे हड़प लिए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर लिए है। उस आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
एडवोकेट सर्वेश बड़गुर्जर ने शहर के स्टेशन रोड थाने पर लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया कि वह 6 जनवरी 24 को कान्वेंट स्कूल तिराहा स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा के बाहर एसबीआई बैंक के ई-कार्नर में लगी कैश डिपॉजिट मशीन से अपने बैंक खाते में 13 हजार रुपए जमा कराने पहुंचे।
मशीन में 12500 रुपए जमा किए। मशीन ने 500 रुपए बाहर कर दिए थे। इस दौरान उन्होंने दूसरा 500 रुपए का नोट मशीन में रखा तो मशीन ने वह नोट एक्सेप्ट कर लिया। मशीन से डिपॉजिट रिसीव भी नहीं निकली। मोबाइल पर भी मैसेज भी नहीं आया। तब वह वहां से चले गए। दूसरे दिन तक मैसेज का इंतजार किया।
बाद बैंक में सपंर्क किया तो पता चला कि रुपए तो जमा ही नहीं हुए। तब बैंक के ई-कार्नर के सीसीटीवी कैमरे चैक किए।
तो उन्हें पता चला कि पास वाली मशीन पर जो व्यक्ति खड़ा था, उसने जमा नहीं हुई राशि 13 हजार रुपए मशीन के बॉक्स से निकाल ली। फिलहाल पुलिस राशि निकालने वाले की तलाश कर रही है।