KHABAR:- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा : प्रभात फेरियों एवं कलश यात्राए आयोजित, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 14, 2024, 4:22 pm Technology

नीमच 14 जनवरी 2024 अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव अंतर्गत राज्‍य शासन एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार म.प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच की प्रस्‍फुटन एवं नवांकुर संस्‍थाओं द्वारा ग्रामों में प्रभात फेरियो एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रस्‍फुटन ग्राम अरिनयामामादेव प्रभात फेरी, प्रस्‍फुटन ग्राम बेलारी में कलश यात्रा, प्रस्‍फुटन ग्राम बरूखेडा में प्रभात फेरी, प्रस्‍फुटन ग्राम नेवड में श्रीरामधुन प्रभात फेरीयों का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी एवं कलश यात्राओं में ग्रामीणजन उत्‍साह के साथ सहभागिता कर रहे है एवं प्रभात फेरियों एव कलश यात्रा में बहुत आनंदित दृश्‍य एवं वातावरण रहा रामधुन पर ग्रामवासी अपने राम का स्‍वागत कर रहे है। आयोजन में प्रस्‍फुटन समितियों के साथ नवांकुर संस्‍था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति एवं बाबूजी शिक्षण संस्‍था का उल्‍लेखनीय योगदान रहा। यह जानकारी जिला जल अभियान परिषद के जिला समन्वयक द्वारा दी गई

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });