KHABAR:- विधायक परिहार की उपस्थिति में मंदिर संचालकों एवं पुजारियों की बैठक सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP44NEWS January 15, 2024, 11:55 am Technology

नीमच 14 जनवरी 2024, नीमच कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में रविवार 14 जनवरी 2024 को विधायक दिलीप सिह परिहार की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक दिलीपसिह परिहार, नगर पालिका अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपडा, अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे। नीमच नगरपालिका क्षेत्र में 14 जनवरी 2024 रविवार को सभी समाजजनों, जनप्रतिनिधियों और मंदिर संचालकों तथा पुजारियों की बैठक में जन सहयोग से निम्‍नानुसार कार्यक्रम नियत किए गए। 17 एवं 18 जनवरी 2024 को साफ-सफाई (समय 8 से 10 पूर्वाहन) सभी वार्डो की सभी मंदिरों एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में, 19 जनवरी 2024 को विद्युत सज्‍जा, सजावट और भित्ति चित्रण, 20 जनवरी 2024 को पी.जी. कॉलेज नीमच में व्‍याख्‍यानएवं जाजू कॉलेज नीमच में सांस्‍कृतिक कार्यक्रमका आयोजन, 21 जनवरी 2024 को रामधुन यात्रा नीमच केंट, नीमच सिटी, बघाना के तीनों क्षेत्रों में पृथक-पृथक सभी मंदिरों व्‍दारा , 22 जनवरी 2024 को दोपहर आरती, प्रसादी भंडारा आदि कार्यक्रम, सांय रंगोली, चित्रकला, दीपदान, रामलीला- राम मंदिरजाजू बिल्डिंग नीमच में किया जावेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });