नीमच। शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल के पांचवें वार्षिक उत्सव एक्सप्रेशंस का शानदार आयोजन शनिवार को मनासा रोड स्थित स्कूल कैंपस में हुआ। शहर के लगभग 2000 गणमान्य नागरिकों द्वारा वार्षिक उत्सव की रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नीमच जिले के एसपी अमित जी तोलानी एवं विशेष अतिथि के रूप में नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति जी चोपड़ा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा सर उपस्थित रहे। अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों की सभी प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। एक्सप्रेशंस एनुअल फंक्शन में क्रिएटिव माइंड्स के शिक्षकों द्वारा तरह-तरह के थीम बेस्ड परफॉर्मेंस बच्चों से तैयार करवाए गए थे
छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा, रामायण एवं कृष्ण जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी को पौराणिक भावनाओं से भर दिया। वही बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई डिस्को थीम, वेस्टर्न डांस थीम, माइकल जैक्सन थीम एवं पपेट थीम परफॉर्मेंस पर सभी पैरेंट्स भी थिरकने लगे। इसके साथ ही रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद, शिवाजी महाराज एवं भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को देश प्रेम से सरोबार कर दिया। देश की अनेकता में एकता का संदेश भी बच्चों की प्रस्तुतियों ने विभिन्न धर्मों एवं राज्यों की संस्कृतियों के चित्रण के माध्यम से दिया। अंत में हेरा फेरी एक्ट एवं तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट ने सभी को खूब हंसाया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अमित जी तोलानी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करने के साथ सभी पेरेंट्स को यह संदेश दिया कि बच्चों को अपनी इच्छानुसार करियर चयन करने की स्वतंत्रता दे।
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने सभी शिक्षकों एवं स्कूल मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि मन लगाकर किया गया हर कार्य बेहतरीन परिणाम देता है, जैसा कि आज इन बच्चों ने दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा सर ने क्रिएटिव माइंड्स स्कूल में किए जा रहे इनोवेशंस की खूब तारीफ की तथा वे बच्चों के सर्वांगीण विकास की झलक देखकर काफी प्रभावित हुए। स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी एवं प्रिंसिपल स्नेहा मदनानी ने स्कूल के डांस टीचर चेतन सर के साथ-साथ सभी स्टाफ मेंबर्स, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार माना।