KHABAR:- पिपलिया मण्डी पुलिस को मिली बडी सफलता,विगत 14 वर्षों से बलात्कार के अपराध में फरार, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 16, 2024, 5:36 pm Technology

आरोपी भूरू उर्फ रामप्रसाद पिता जयराम यादव निवासी जिला रेवारी राज्य हरियाणा को किया गिरफ्तार म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा महिला के विरूद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में फरार आरोपी की धरपकड हेतु विशेष रूप से अभियान संचालित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा पूर्व के लंबित अपराधों की मॉनिटरिंग करने के लिए जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को ऐसे फरार अपराधियों की सूची बनाकर उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलकी द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्ययोजना के तहत थाना पिपलिया मण्डी के अप०क्र० 276/10 धारा 366, 376, 376 (डी) भादवि जो कि वर्ष 2010 में पंजीबद्ध होकर दो आरोपी गिरफ्‌तार हो चुके थे जिसमें तीसरे आरोपी भुरू उर्फ रामप्रसाद पिता जयराम यादव निवासी अकबरपुर जिला रेवारी हरियाणा घटना वक्त से फरार था। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी द्वारा अपराध की केस डायरी का अवलोकन करने पर अपराधी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी नीरज सारवान को फरार आरोपी को गिरफ्‌तार करने हेतु विशेष टीम बनाकर भेजने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अर्न्तगत उप निरीक्षक बापूसिह बामनिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के निवास पते पर भेजी गई जहाँ से आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया । आरोपी का नाम - भुरू उर्फ रामप्रसाद पिता जयराम यादव निवासी अकबरपुर जिला रेवारी (हरियाणा) सराहनीय कार्य टीम निरीक्षक नीरज सारवान, थाना प्रभारी, थाना पिपलिया मण्डी उनि बापुसिह बामनिया, थाना पिपलिया मण्डी उप निरीक्षक अभिषेक बौरासी, चौकी प्रभारी पिपलिया मण्डी आर 212 शांतिलाल गुर्जर, आर चालक 752 सुंदरसिह अपराध के फरार आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु टीम के सराहनीय कार्य हेतु श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });