नीमच 17 जनवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किया जा रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत बुधवार को नीमच तहसील के ग्राम मालखेड़ा एवं ग्राम सरवानिया बोर में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और मृतक खातेदारों के के पोती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए।
कलेक्टर जैन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे, पात्र किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।
इस मौके पर कलेक्टर जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है।
ग्रामीणजन और किसान भाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।