KHABAR:- थाना मनासा पुलिस को मिली सफलता अपहरण के मामले में फरार 1 हजार के ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 18, 2024, 12:43 pm Technology

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों कि गिरफ्तारी व अपराध निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में फरार 1 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। संक्षिप्त विवरण दिनांक 09.10.2023 को फरियादी जितमल पिता भग्गा बंजारा नि० किरपुरीया ने रिपोर्ट - किया कि उसके लड़के अर्जुन पिता जितमल बंजारा नि० किरपुरीया का देशी खाद लेने के लिये चोकडी गाव गया था मेरे लड़के के साथ गरासीया खेडी का कारू पिता सुरजमल बंजारा भी गयी था जो कारू ने मुझे फोन लगाकर बताया कि में व अर्जुन दोनो ग्राम बख्तुनी में होटल पर चाय पी रहे थे तभी केटा कार लेकर गांव पोखरदा के पप्पु पिता छगन बंजारा मैत्रपाल पिता पिक बंजारा, जीतमल पिता सुरजमल बंजारा, विजय पिता भीमा बंजारा व राहुल पिता रीडु बंजारा आये व अर्जुन के साथ झुमा झटकी कर उसको जबरन अपहरण कर उनकी कार में बेठाकर लेकर चले गये। रिपोर्ट पर से थाना मनासा पर अपराध धारा 365 भादवि का आरोपीगण पप्पु पिता छगन बंजारा मैत्रपाल पिता पिस बंजारा, जीतमल पिता सुरजमल बंजारा, विजय पिता भीमा बंजारा व राहुल पिता रौडु बंजारा नि० पोखरदा के विरुध्द दर्ज किया जाकर अर्जुन बंजारा को पूर्व में दस्तयाब किया गया था। तथा आरोपीगण अपनी सकुनत से फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 1-1 हजार रूपये ईनामी उदघोषण भी जारी की गयी थी। दिनांक 16.01.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपी जीतु उर्फ जीतमल पिता सुरजमल बंजारा उम्र साल नि० पोखरदा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय मनासा में पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी जीतु उर्फ जीतमल पिता सुरजमल बंजारा उम्र 24 साल नि० पोखरवा सराहनीय योगदान इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० तेजसिंह सिसोदिया, प्रआर विजय गुनेरा, प्रभार 330 लालसिंह, आर प्रकाश कोडावत, आर रमेश मालवीय, आर कमल गुर्जर, आर तेजसिह, आर हेमन्त सिंह, आर निपुण शुक्ला, आर अनिल धाकड, आर दिपक सेन् आर विनोद भाटी, आर सुनिल माली, सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });