KHABAR:- वन विभाग द्वारा भूमि आवंटन संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्‍न, विभिन्न विभागों के बड़े प्रोजेक्ट के लिए अविलंब भूमि आवंटित करें- नेहा मीना

MP44 NEWS January 18, 2024, 7:13 pm Technology

नीमच 18 जनवरी 2024, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को अपर कलेक्‍टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जल निगम, वन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी एवं तहसील सिगोंली रामपुरा, कुकडेश्‍वर, मनासा के वन विभागों को विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्‍त योजनाओं के प्रोजेक्‍ट पर चर्चा कर, निर्देश दिए गये, कि जिस भी प्रोजेक्ट के लिए वन विभाग द्वारा भूमि आवंटन एवं भूमि उपयोग की अनुमति लंबित है, उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। जिससे, कि विभिन्न योजनाओं के प्रोजेक्ट का समय-सीमा में कार्य पूरा होने में कोई अवरोध पैदा ना हो। अपर कलेक्‍टर नेहा मीना ने बताया, कि वन विभाग द्वारा आवंटित भूमि 10 दिवस में हस्‍तानांतरित करना सुनिश्चित कर, कार्य करने एवं योजनाओं के लिए भूमि हस्‍तानांतरित की जाए। बैठक में संबंधित तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });