KHABAR:- कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कार की डिक्की में 92 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS January 19, 2024, 11:37 am Technology

चित्तौड़गढ़, 18 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने राज्य की सीमा पर लगे जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक सियाज कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 92.200 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन व सुपरविजन में गुरुवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, अमित, हेमन्त, झाबर मल, चालक तेजराम द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक मारूति सुजुकी सियाज कार को रूकवा कर चैक किया तो कार की डिक्की में 05 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 92 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व सियाज़ कार को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गुडभेली बड़ी थाना पिपलिया मण्डी निवासी 26 वर्षीय सुरजपाल सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह सोनीगरा राजपूत को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });