KHABAR:- मतदाता अपने आवश्‍यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध करवाकर मतदाता सूची नाम दर्ज करवाएं-प्रेक्षक जामोद

MP44 NEWS January 19, 2024, 6:20 pm Technology

नीमच 19 जनवरी 2024, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव एवं राज्‍य योजना आयोग भोपाल के सदस्‍य सचिव एवं नीमच जिले के रोल प्रेक्षक बाबूसिंह जामोद ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्‍तृत समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीना, उपजिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू, सभी आर.ओ., ए.आर.ओ. उपस्थित थे। बैठक में रोल प्रेक्षक जामोद द्वारा विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद, मनासा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकन कर, उक्‍त फार्मो की सुपर चेंकिग के निर्देश दिए। उन्‍होने निर्देश दिए, कि ईपीक कार्ड, मतदाताओं को अविलम्‍ब वितरित करवाना सुनिश्चित करें। जामोद ने कहा, सफल लोकतंत्र की रीढ है, त्रुटि रहित मतदाता सूची। रोल प्रेक्षक जामोद ने बैठक में मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। पलायन कर चुके, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल ना रहे। उन्‍होने समीपवर्ती राज्‍य के बार्डर वाले मतदान केन्‍द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वे करवाकर, पलायन कर चुके मतदाताओं के नाम सूची में हो, तो उन्हे हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करने के निर्देश भी दिए। रोल प्रेक्षक जामोद ने नीमच जिले में मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए की गई कार्यवाही की प्रंशसा भी की। उन्‍होने कहा, कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहना चाहिए। प्रेक्षक ने आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि अभियान के तहत मतदाता सूची का सत्‍यापन करवा लें।उपस्थित विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रेमचंद कलोसिया, दुर्गाप्रसाद जाटव, नवीनकुमार अग्रवाल, बृजेश मित्‍तल एवं कष्‍णकुमार शर्मा ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये । बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रोल प्रेक्षक को नीमच जिले के मतदान केन्‍द्रों को एकीकृत डिजाईन के अनुरूप तैयार करने के संबंध मे भी विस्‍तार से बताया। प्रेक्षक ने मतदान केन्‍द्रों को एकीकृत डिजाईन के अनुरूप तैयार सूची की प्रशंसा की। एडीएम नेहा मीना ने जिले में संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले में घर-घर सर्वे , मृत मतदाताओं को चिहिंत करने आदि कार्यो के बारे में अवगत कराया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू ने स्‍पेशन समरी रिविजन-2024 के तहत पोलिंग बू‍थ, शहरी एंव ग्रामीण, बीएलओं के विभागवार जानकारी,फार्म 6,7 एंव 8 की तुलनात्‍मक, कम्‍पेरिटिव जेन्‍डर रेसो, ईपी रेसो एवं कम्‍पलेट रेशो, डो-टू-डोर फार्म प्राप्‍त करनेएवं विशेष शिविर संबंधी जानकारी विस्‍तार से प्रजेन्टेशन के माध्‍यम से जानकारी दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });