KHABAR:- मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, पढ़ें खबर

MP44 NEWS January 20, 2024, 1:11 pm Technology

हनुमान चालीसा एवं फैंसी ड्रेस आज, शोभा यात्रा 21 को तथा 22 को प्रभात फेरी, नीमच 19 जनवरी (केबीसी न्यूज़) 500 वर्ष पश्चातअयोध्या में 22 जनवरी को रामलल्ला जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन उपलक्ष्य में मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या के अंतर्गत बाल हनुमान मंदिर कृष्ण नगर में 17 से लेकर 23 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 17 जनवरी को हनुमान चालीसा राम स्तुति से कार्यक्रम का शंखनाद किया गया, 18 जनवरी को कीर्तन एवं गणेश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया । 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई ,20 जनवरी को बच्चों की रात्रि 8बजे भगवान श्री रामजी के जीवन चरित्र पर आधारित स्वांग धारी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।जिसमें नीले परिधानों में सहभागिता निभाई जाएगी। 21 जनवरी रविवार को विशाल शोभा यात्रा कृष्णा नगर बाल हनुमान मंदिर से प्राम्भ हो कर राज कॉलोनी,शिव भंडार, सिद्धि विनायक से पुनः बाल हनुमान मंदिर कृष्णा नगर मे समापन होगी।वाही स: जिला प्रचार प्रमुख ,नगर प्रचार प्रमुख ने बताया की कृष्णा नगर मे महिला व बच्चों एवं रहवासियो द्वारा सुबह 10बजे रंगोली, दोपहर 2 बजे मांडना बनाना, रात्रि 8बजे सुंदरकांड में सभी पीले परिधानों में सहभागी बनेंगे।22 जनवरी को प्रभात फेरी प्रातः 6:20 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें सभी पीले परिधान में सहभागी बनेंगे। 23 जनवरी को बधाई गीत का आयोजन 2 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी लाल रंग के परिधानों में सहभागी बनेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });