KHABAR:- अवैध शराब एवं वाहन राजसात, पढ़े खबर

MP44NEWS January 23, 2024, 12:47 pm Technology

नीमच 22 जनवरी 2024, आबकारी अधिकारी नीमच के दल द्वारा निवासी बडी, थाना सिगोंली रमेश पिता मांगीलाल भील 60 लीटर मदिरा एवं मोटर साईकिल हीरो स्‍प्‍लेण्‍डर क्रमांक आर.जे.-06एफ.एस.6381 से हाथ भट्टी शराब मय मदिरा के जप्‍त की गई है एवं धागढमउकलां निवासी भुवाना उर्फ भवानीलाल पिता आत्‍माराम से 20 थाना भैसरोडगढ हाथ भट्टी शराब मय मदिरा के जप्‍त की गई है। इस प्रकार कुल 80 लीटर हाथ भट्टी शराब मय मदिरा जप्‍त की गई। एडीएम नेहा मीना ने शासन हित में राजसात वाहन विधिवत नीलामी कर, प्राप्‍त राशि शासकीय राज कोष में जमा कराने के निर्देश थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगली एवं जिला आबकारी अधिकारी नीमच को दिए है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });