नीमच । ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में गत दो दिनों से चल रहे वार्षिक मेगा खेल
में महोत्सव का समापन 20-01-2024 शनिवार को ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट सुवाखेड़ा में पूर्ण
भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ । खेल महोत्सव में पिछले दो दिनों से विद्यालय के सेकड़ो
विद्यार्थियो ने अपने दमखम का प्रदर्शन विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगितओं के अंतर्गत
किया । विशाल खेल का मैदान रंग-बिरंगे झंडों और अच्छी तरह से बिछाए गए ट्रैक के साथ
उत्सव जैसा लग रहा था। प्रथम दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियो की
विभिन्न फॉरवर्ड रनिंग, बनाना रेस, 50 मीटर हर्डल रेस, लेमन & स्पून रेस, 50 मीटर शटल
रेस , 2X50 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नन्हें –मुन्नों का जोश
देखते ही बनता था । खेल महोत्सव के अंतिम दूसरे दिन कक्षा तीसरी से लेकर 12 वी तक
के विद्यार्थियो की विभिन्न ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 100
मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस 4 X 100 मीटर रिले रेस, शॉट पुट, 4 X 50 मीटर
रिले रेस जैसी अनेक स्पर्धाएँ आयोजित गई । जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियो ने अपने
–अपने हाउस के फ्लेग के तहत प्रतियोगिताएँ में भाग लेकर अपने दमखम का प्रदर्शन
किये । इन खेलों का उदेद्श्य विद्यार्थियो में सच्ची खेल भावना की स्थापना के साथ उन्हें
जीवन की प्रतियोगिताओ की दृष्टि से सक्षम बनाना है । प्रतियोगिताओ में विजयी
खिलाडियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए । इस अवसर पर ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ़
इंस्टीट्यूट के चेयरमेन अनिल जी चौरसिया सभा को संबोधित किया और प्रतिभागियों
को अपनी शुभकामनाएं दीं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जीतना महत्वपूर्ण नहीं है,
सच्ची खेल भावना के साथ भाग लेने की इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। ज्ञानोदय शिक्षण
समिति की डायरेक्टर महोदयाडॉ.माधुरी जी चौरसिया ने अपने भाषण में खेलों में
भाग लेने पर जोर दिया क्योंकि वे छात्रों में अच्छी आदतें, आत्मविश्वास और अनुशासन
पैदा करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सावित्री मालवीय
(जिला खेल अधिकारी) ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निधारित कर उस दिशा में प्रयास
करने की प्रेरणा दी संस्था के चेयरमेन अनिल जी चौरसिया, ज्ञानोदय शिक्षण समिति
की डायरेक्टर महोदया डॉ.माधुरी जी चौरसिया व विशेष अतिथि, मीनाक्षी
सिसोदिया, मीरा थापा, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, कर्षण राव भी उपस्थित थे ।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया व प्राचार्य सरिष जोस ने विजेताओ को
बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों को भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएँ दी साथ ही कार्यक्रम
की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।समापन समारोह का संचालन सुधीर निमावात एवं
व्यायाम स्कूल खेल विभाग से किशन पाल, सत्येंद्र पाल, मयंक सैनी,
रीना कल्याणी, इमरान अली, विशेष सहयोग रहा ।