KHABAR:- कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.ने की जनसुनवाई-57 लोगों की सुनी समस्‍याएं, पढ़े खबर

MP44NEWS January 23, 2024, 5:13 pm Technology

नीमच 23 जनवरी 2024,कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-57 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू, किरण आंजना, सभी एसडीएम, सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में काश्‍वी तहसील जीरन के मिटठुसिंह राजपूत ने पुत्र के उपचार हेतु आर्थिक सहायता पर कलेक्‍टर दिनेश जैन ने नशामुक्ति केन्‍द्र में भर्ती करवाने के निर्देश दिए। लासुर की फुलकुंवर ने धोके से जमीन बेचने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार जावद को जॉच कर कार्यवाही के निर्देश दिए, स्‍कीम नं. नीमच के भंवरलाल ने लाईट चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जावद के इकबाल ने वार्ड नं. 2 से अतिक्रमण हटवाने एवं कछाला के छोगालाला धाकड ने बैंक खाते में कटोत्री राशि पुन:दिलवाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया। इसी तरह रामपुरा दरवाजा नीमच सिटी की दिपीका, मनोज खरे, सीताबाई, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच के मोहनलाल भील, रजा कालोनी निम्‍बाहेडा जिला चित्‍तौडगढ की शाहीन बी, पिपलोन के देवकिशन, बावल दरवाजा जावद की रूकमणबाई धाकड, आफीसर कालोनी के रहवासीगण, नीमच के शिवराम पाटीदार, नयागॉव की वीरूबाई गायरी, बघाना के लक्ष्‍मण, नीमच के अफजल पठान, विकास नगर नीमच के राजेन्‍द्र प्रसाद, बराडा के मुकेश कुमार एवं मुलचंद मार्ग के माधवलाल गुचबंदिया ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });