KHABAR:- कलेक्‍टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा, सभी संबंधित विभाग समन्‍वय के साथ लंबित कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं- जैन

MP44NEWS January 23, 2024, 5:17 pm Technology

नीमच 23 जनवरी 2024, कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विभागवार समय- सीमा पत्रों की एक-एक कर सभी विभागों की समीक्षा की। बैठक में संबंधित विभाग आपसी समन्‍वय से लंबित कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाये। योजनाओं की प्रगति बढाये, शासकीय भवनों को चिहिंत कर, राजस्‍व निकार्ड में दर्ज करवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में नीमच में जिला अधिकारियो की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व के आयोजन में अधिकारी कर्मचारी अनिवार्यत: उपस्थित होने के निर्देश दिए। विभिन्‍न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी एवं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले सेवकों को सम्‍मानित करने के निर्देश दिए। 25 जनवरी 2024 को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्‍टर ने कहा कि जिन विभागों को किसी भवन व अन्‍य निर्माण के कार्य स्‍वीकृत हुए है, और ज़मीन संबंधी विवाद हो, तो ऐसे प्रकरणों में ज़मीन आवंटन करवाकर, कार्य तत्‍काल प्रारम्‍भ करवाये। बडी योजनाओं, कार्यो की समय-समय पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित करें,कि किसी दशा में प्रोजेक्‍ट के कार्य में अवरोध उत्‍पन्‍न ना हो। कलेक्‍टर जैन ने सभी नगरीय निकायों की स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण रैंक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि वे स्‍वच्‍छता गतिविधियां बढायें। विशेष स्‍वच्‍छता अभियान चलाएं, स्‍वच्‍छता कार्य में नगरीय निकायों की रैंक में सुधार लाने का प्रयास करें। उन्‍होने खुले बंद पडे बोरवेल बंद करवाने के निर्देश दिए। जिले में बंद पडे सूखे बोरवेल, टयूबवेल को चिहिंत कर, उन्‍हे बंद करवाये या ढंकवाये, ताकि दुर्घटना की कोई सम्‍भावना ना हो। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए, कि वे ड्रिलींग मशीन संचालको को पाबंद करे, कि वे नलकूप खनन के पूर्व नलकूप खनन की जानकारी लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग या तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाये। सूखे हुए सभी नलकूपों को मिट्टी भरवाकर बंद करवाना सुनिश्चित किया जाये।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });