नीमच 24 जनवरी 2024, भारत सरकार खान मंत्रालय द्वारा भोपाल में आयोजित 63rd CGPB Meeting एवं
2nd State Mining Minister Confrence 22 एवं 23 जनवरी 2024 को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिन्टो
हॉल) भोपाल में आयोजित किया गया है। उपरोक्त कॉन्फ्रेस में जिला खनिज प्रतिष्ठान के स्टॉल में
डी.एम.एफ.निधि से जिलों में विकासात्मक कार्यों एवं जन कल्याणकारी गतिविधियो का प्रदर्शन किया गया।
नीमच जिले से डी.एम.एफ.निधि अंतर्गत जिले में संचालित तारापुर प्रिंट परियोजना अंतर्गत दो लाभार्थी,
उमेश मरकरा एवं ज्याति प्रभा निवासी तारापुर उत्पादों के साथ भोपाल सम्मिलित हुए। जिसमें उनके द्वारा प्रदेश
के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं अन्य के समक्ष डी.एम.निधि अंतर्गत तारापुर प्रिंट की प्रदर्शिनी लगाई गई।
जिसमें मुख्यमंत्री जी अन्य प्रदेशो से आए माननीय मंत्रीगण एवं प्रमुख सचिवों द्वारा प्रदर्शिनी को देखा गया।