नीमच 24 जनवरी 2024, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2023 को जिलेवासियों द्वारा किये गये
सहयोग के लिए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा भारत पर्व 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस की शाम 7 बजे
टाउन हॉल नीमच में सम्मान समोराह आयोजित किया गया है। ज्ञात हो,कि उक्त कार्य के लिए विभिन्न
शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, अशासकीय संस्थाओं,
एनजीओ, सामाजिक संगठनों, प्रेस क्लब, आदि
द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2023 को किये गये सहयोग से लगभग एक करोड बीस लाख
रूपये की राशि एकत्रित की गई।
उक्त राशि जो सैनिक व्दारा अपनी जान हथेली पर रख कर, देश की सुरक्षा में दिन-रात तटस्थ रहकर देश
की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहिदों के परिवारों, युद्ध में हुए शहिदों एवं विकलांगों के
परिजनों लिए सहायतार्थ एवं कल्याणार्थ उक्त राशि जमा की जाती है। ऐसे सभी सहयोगकर्ताओं का सम्मान
समारोह आयोजित किया गया है।