नीमच। ग्राम केसरपुरा मे 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान के पावन अवसर पर राम लला की बाइक रैली आयोजित की गयी।
बाइक रैली केसरपुरा से शुरु होकर नयागाव,कानका ,दामोदरपुरा,खोर ,होते हुवे खेड़ापति बालाजी मंदिर में जा समापन हुई तथा अपने आराध्य देव खेड़ापति जी की सेवा कर प्रसाद वितरण किया गया।
रैली में छात्रों एवं युवाओ का जोश भरपुर रहा तथा ढोल नगाड़ो एवं अनेको ध्वजहित गाड़ियों से भ्रमण किया गया तथा प्रभु से सम्पूर्ण ग्राम की रक्षा,स्वस्थता एवं समृद्धि की प्रार्थना की गयी।
ग्राम के वरिष्ठ जन शिव जी बेनीवाल एवं मुकेश जी जाट सा. का युवाओ को प्रोत्साहन एवं सहयोग रहा।
मुख्य रूप से रैली में युवा छात्र नेता कुलदीप वर्मा वार्ड पंच महेन्द्र भाटी,तथा रामभक्त सूरज चौहान,प्रहलाद गेहलोत, राजू धाकड़,अर्जुन धाकड़,अकील मीराशी,उस्मान मीराशी,राहुल धनगर,कुंदन बैरागी,संजय प्रजापति,विशाल प्रजापति,राहुल सरगरा,महेश दमामी,पवन मेघवाल,यश चौहान,इंद्रपाल सरगरा,बसंत सरगरा,अंकित मेघवाल,श्रवण नायक,बादल बामनिया,ताहिर मीराशी,राहुल भील,रवी भील,विजय भील,राजू भील एवं मांगीलाल भील आदि अनेको ऊर्जावान हिन्दु समर्थक युवा ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभी ने तिलक लगाने का संकल्प लिया तथा धर्म के प्रति जागरूक होने की ठानी एवं एकता में अनेकता का संदेश रैली द्वारा दिया।