KHABAR:- नीमच तैराकी को एक और बड़ी उपलब्धि, सिद्धान्त सिंह जादोन का खेलों इंडिया में चयन, पढ़े खबर

MP44NEWS January 25, 2024, 5:44 pm Technology

नीमच - खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 तमिलनाडु में 19 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमे तैराकी प्रतियोगता 26 से 31 तृक आयोजित होना है । यह भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जो देश में जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देता है। खेलो इंडिया का यह छठा संस्करण होगा, KIYG 2024 में ओलंपिक, गैर-ओलंपिक और साथ ही स्वदेशी गेम्स में पूरे देश से 5,000 से अधिक एथलीट हिस्सा लें रहे है । सिद्धान्त सिंह के न पा कोच आयुष गौड़ , सुधा सोलंकी , नीलेश घावरी , अभिषेक अहीर एवम रोहित अहीर ने संयुक्त रूप से बताया कि नीमच तैराकी के स्टार खिलाड़ी सिद्धान्त सिंह पिता गोपाल सिंह जादोन का 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन एवं सिद्धान्त 5 इवेन्ट में दिखाएंगे अपना दम । नीमच तैराकी मोटिवेटर राकेश कोठारी व नितेश शर्मा ने बताया नीमच तैराकी के विजय रथ में नीमच नगर पालिका का महत्वपूर्ण योगदान है न पा पूल से लेकर कोचेस की कड़ी मेहनत का नतीजा है आज नीमच तैराकी राज्य में इंदौर के बाद सर्वाधिक मैडल विजेता है । नीमच जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी एवं मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया खिलाड़ी इस कड़कड़ाती ठंड में भी सुबह 5 बजे पूल में तैराकी करते नजर आ जाएंगे जब आम इंसान सुबह बिस्तर से निकलते ही काप जा रहा है । किसी ने सही कहा है - खेल उस जंग की तरह है जिसमें आपको सब कुछ खो देने के बावजूद भी समर्पण करने की ज़रूरत होती है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });