KHABAR:- गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण समारोह 26 जनवरी को, पढ़े खबर

MP44NEWS January 25, 2024, 6:07 pm Technology

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे अहीर युनिवर्सल व नीमच केन्ट के बीच होगा एवं स्पर्धा का समापन फायनल मुकाबले के पश्चात् पुरूस्कार वितरण के साथ होगा। फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, सीआरपीएफ डीआईजी एस.एल.सी. खुप, जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष पंवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चौरड़िया, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र सेठी व अभिनव राजा चौरसिया उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका, नीमच के कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार व डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });