BIG_NEWS : जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, रोटरी के मंडलाध्यक्ष जामिन हुसैन ने कहा- 'अपने से परे सेवा' भारतीय संस्कृति का यह मूल ही रोटरी का सिद्धांत है-

MP 44 NEWS September 26, 2022, 8:05 pm Technology

नीमच। रोटरी क्लब नीमच द्वारा नीमच डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (एनडीबीए) के माध्यम से रोटरी बैडमिंटन डिस्ट्रिक्ट चेम्पियनशिप 2022 का आयोजन किया गया। यह चेम्पियनशिप बुधवार 21 सितम्बर से प्रारंभ हुई थी जिसका आयोजन रोटरी क्लब नीमच बैडमिंटन कोर्ट पर किया गया। चेम्पियनशिप के फाइनल मैच 25 सितम्बर रविवार को खेले गए। जिसका पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम रोटरी क्लब हाल नीमच में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रोटरी के मंडलाध्यक्ष जामिन हुसैन मुख्य अतिथि के रुप में और क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सतीश तोतला और री क्रिएशन चेयरमैन प्रबुद्ध भारद्वाज भी मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को दिप प्रज्वलित कर रोटरी जनक पॉल हैरिस की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभा सचेतक युजवेंद्र भाटिया ने सभा प्रारंभ की घोषणा की तो देवेंद्र प्रेमी द्वारा रोटरी प्राथना और राष्ट्रगान किया गया। रोटरी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा पांच दिवसीय जिला बैडमिंटन चेम्पियनशिप के विनर और रनर अप खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें महिला एकल मे अंतिमा भाटिया (विनर) और स्वाति अग्रवाल (रनर अप), पुरुष डबल्स मे मानी शर्मा (विनर) और प्रदीप गुर्जर (रनर अप), बॉयज अंडर 11 मे दर्श सिंहल, गर्ल्स अंडर 11 मे मुग्धा सिंहल, गर्ल्स अंडर 13 सिंगल्स मे अन्वी गर्ग, मिक्सड डबल्स मे दिव्यांश तोतला और अंतिमा भाटिया, विमेंस डबल्स मे अंतिमा भाटिया और डॉ. अंजू जोशी, विमेंस लकी डबल्स मे प्रांजल मुछचाल और रामा जिंदल, मेंस 40 प्लस लक्की डबल्स में मुजीब खान और अभिषेक शर्मा, मेंस ओपन डबल्स मे जीत किलेवाला और विनोद रावत, बॉयज अंडर 13 मे जेनिल अग्रवाल, और मेंस लकी डबल्स मे जय श्रीवास्तव और दिव्यांश तोतला को रोटरी क्लब द्वारा ट्राफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामिन हुसैन ने खिलाड़ियों और रोटरी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बैडमिंटन चेम्पियनशिप का आयोजन सफल रहा। उन्होंने बताया कि यह रोटरी के अनेक प्रकल्पों में से एक है। रोटरी सेवा के कार्यो के साथ ही खेल, पर्यावरण सुरक्षा और अन्य प्रकल्पों पर भी कार्य करता है। रोटरी का मूल सिद्धांत है अपने से परे सेवा, यह सिद्धांत भारतीय संस्कृति का भी मूल है। हमारा काम है कर्म करना,निष्काम कर्म यानी कर्म से फल की इच्छा नहीं रखना। इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि नीमच शहर विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि शहर की खेल प्रतिभाओं को ओर विकसित करने के लिए जल्द ही आउटडोर इनडोर खेल स्टेडियम बनाने का काम शुरू होने वाला है जिसके लिए राशि स्वीकृत होकर टेण्डर भी हो चुके है नगरपालिका के माध्यम से जल्द ही शहर को यह सौगात मिलने वाली है। इस अवसर पर मंचासिन रोटरी अध्यक्ष सतीश तोतला और रिक्रिएशन चेयरमैन प्रबुद्ध भारद्वाज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के मेंटर दीपक श्रीवास्तव और चेम्पियनशिप को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए रोटरी सदस्यों का अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो. विजय जोशी ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });