— नीमच अभिभाषक संघ करेगा प्रांजली का सम्मान
नीमच। मंदसौर के वरिष्ठ अभिभाषक प्रफुल्ल यजुर्वेदी की होनहान पुत्री प्रांजलि यजुर्वेदी को म.प्र.उच्च न्यायालय न्यायालय इन्दौर के सर्वश्रेष्ठ कनिष्ठ अभिभाषक पुरस्कार से न्यायाधीपति सर्वोच्च न्यायालय जे.के.माहेश्वरी व्दारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया है। प्रांजलि को वरिष्ठ न्यायमूर्ति की उपस्थिति में एस.एम सवत्सर पुरस्कार व 51000 रू. प्रदान की गई।
कनिष्ठ अभिभाषक प्रांजली ने पुरूस्कार हासिल कर
अविविभाजित मंदसौर—नीमच जिले का नाम रोशन किया है। नीमच जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने बताया कि यह बडी खुशी की बात है कि प्रांजली यजुर्वेदी ने सर्वश्रेष्ठ अभिभाषक पुरूस्कार हासिल किया है। जल्द ही उनका सम्मान अभिभाषक संघ द्वारा किया जाएगा।