 
      
     
    
क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर जी गुप्ता की पहल पर जीरन मंडी में कल दिनांक 28 जनवरी को दोपहर 2 बजे एक किसान गोष्ठी सम्पन्न होगी जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ सीपी पचौरी, डॉ पीएस नरुका,डॉ श्याम सिंह सारंगदेवोत द्वारा किसानों को खेती बाड़ी एवं उन्नत खेती के विषय मे जरूरी जानकारी दी जाएगी                                                                         
 इस गोष्ठी को सांसद सुधीर जी गुप्ता,विधायक दिलीपसिंह जी परिहार जिलाध्यक्ष पवन जी पाटीदार,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवलगिरी जी गोस्वामी व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन जी राजोरा भी
इस गोष्ठी को सांसद सुधीर जी गुप्ता,विधायक दिलीपसिंह जी परिहार जिलाध्यक्ष पवन जी पाटीदार,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवलगिरी जी गोस्वामी व मंडल अध्यक्ष मधुसूदन जी राजोरा भी                                                                        
 संबोधित करेंगे एवं कार्यक्रम पश्चात आप सभी किसान बंधुओ का स्नेहभोज भी साथ मे रहेगा अतः आप सभी किसान बंधुओं से अनुरोध है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का लाभ ले एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से  अपनी खेती को उन्नत बनाए।
 संबोधित करेंगे एवं कार्यक्रम पश्चात आप सभी किसान बंधुओ का स्नेहभोज भी साथ मे रहेगा अतः आप सभी किसान बंधुओं से अनुरोध है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम का लाभ ले एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से  अपनी खेती को उन्नत बनाए।                                                                    
                                                                        
 दिनांक - 28/1/2024
दिनांक - 28/1/2024                                                                    
                                                                        
 समय - दोपहर 2 बजे
स्थान- कृषि उपज मंडी जीरन।
                                                                    
 
समय - दोपहर 2 बजे
स्थान- कृषि उपज मंडी जीरन।