KHABAR:- जिला पुलिस बल व एनएसएसजी का सर्व रोग निदान चिकित्सा परामर्श शिविर कल रविवार को दस से अधिक रोग विशेषज्ञ देंगे रेडक्रॉस भवन में सेवाएं, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 27, 2024, 6:01 pm Technology

नीमच 27 जनवरी 2024,वर्तमान में हर समाज व परिवार में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के शारीरिक रोग से जूझ रहा है। ऐसे में चिकित्सा सुविधा भी बहुत महंगी हो गई है। इसको देखते हुए आज 28 जनवरी, रविवार को रेडक्रॉस भवन जिला अस्पताल के सामने नीमच में पुलिस परिवार व आमजन के लिये सर्व रोग निदान चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर संयोजक विवेक खण्डेलवाल व रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया ने बताया, कि जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के दिशा निर्देश के तहत जिला पुलिस बल व नगर समस्या सुझाव ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सर्व रोग निदान परामर्श शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी भवन पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें पुलिस परिवार के साथ आमजन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। शिविर में नीमच अंचल के प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, चर्म व शल्य रोग, नाक-कान-गला रोग, क्षय तथा छाती रोग, ह्रदय रोग आदि के साथ फिजयोथेरेपिस्ट व डायटीशियन द्वारा निशुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया जावेगा। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, वजन आदि अनेक जांचों को भी विशेषज्ञ लेब तकनीशियन द्वारा निशुक्ल जांच की जाएगी। शिविर में परामर्श लेने वाले मरीज की अन्य खून की जांच रियायती दरों पर की जावेगी। जिला पुलिस बल व नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के सदस्यों ने शिविर में स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाकर लाभ लेने व शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });