KHABAR:- मंदसौर, पुलिस थाना शहर कोतवाली को मिली सफलता, 01 मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार, साथ ही 2 चोरी की मोटर सायकल को किया जपत, पढ़े खबर

MP44NEWS January 28, 2024, 11:32 am Technology

जिला मन्दसौर में अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा संपत्ति चोरी संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय एवं गौतम सौलंकीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी थाना शहर कोतवाली निरीक्षक किशोर पाटनवाला के कुशल नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता । संक्षिप्त विवरण दिनांक 25.01.2024 को फरियादी आबिद अली पिता हसन खाँ जाति मेवाती मुस. उम्र 52 साल निवासी नयापुरा मंदसौर हा.मु.अभिनदन कालोनी मंदसौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.01.2024 को दोपहर करीबन 05.30 बजे नयापुरा उसकी मोटर सायकल क्रंमाक MP.14.MR.1479 से गया था जहां मस्जिद के बाहर से फरियादी की मोटर सायकल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई रिपोर्ट पर से अप.क्र.41/2024 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपने आसुचना तंत्र को सक्रिय कर मोटर सायकल की तलाश के प्रयास प्रारम्भ किये गये जिसमें दिनांक 26.01.2024 को मुखबीर सुचना के आधार पर ग्राम अलावदाखेडी में ईट भटटो के पास आरोपी मंगल पिता पिता रामलाल डाबी जाति बागरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना आलोट जिला रतलाम हाल मुकाम बालागंज मंदसौर थाना कोतवाली जिला मंदसौर म0प्र0 को अपराध में चोरी गई मोटर सायकल सहीत पकडा जाकर चोरी गई मोटर सायकल जप्त की गई । विवेचना के दौरान आरोपी की निशादेही पर एक अन्य मोटर सायकल क्रमांक MP.14.MZ.4340 भी जप्त की गई है जो कि आरोपी द्वारा अन्य स्थान से चुराई गई थी । नाम गिरफ्तार आरोपी 1. मंगल बागरी पिता रामलाल डाबी जाति बागरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम कराडिया थाना आलोट जिला रतलाम हाल मुकाम बालागंज मंदसौर थाना कोतवाली जिला मंदसौर म0प्र0 जप्तशूदा मश्रूका 1. हीरो होण्डा डिलक्स क्र.MP.14.MR.1479 इंजन नं.HA11EJF9A33839 चैसिस नं.-MBLHA11ALF9A10289 2.हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल क्रंमाक MP.14.MZ.4340 सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही मेंनिरीक्षक किशोर पाटनवाला,उनि रितेश नागर,उनि लाखन सिहं भुरिया, प्र.आऱ. 121 अर्जुन सिंह, प्र.आर.173 हरीश यादव,प्र.आर. 642 जुझारलाल,प्र.आर.139 मनोहर मसानियाआर.236 भानुप्रताप सिहं आर. 861 नरेन्द्र सिंह चन्द्रावत, आर.672 आनन्द सिहं, आर.586 राकेश मईडा, आर.581 विशाल सोलंकी,आर.292 गोपाल चंदेल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });