KHABAR:- दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप जिनागम नीमच ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह, समाज अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने दिलाई स्वतंत्रता सैनानियों की याद, पढ़े खबर

MP44NEWS January 28, 2024, 11:50 am Technology

–अतिथियों और प्रबुद्धजनों ने सभा को किया संबोधित नीमच । दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप जिनाग्म द्वारा शुक्रवार को 75 वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया गया। तिलक मार्ग स्थित दिगंबर जैन मांगलिक भवन पर मुख्य समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बतौर अतिथि नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,समाज अध्यक्ष विजय विनायका (ब्रोकर्स),पार्षद शारदा पाटनी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी, वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन,समाज उपाध्यक्ष जयकुमार बज,महिला मंडल अध्यक्ष चमेली शाह,दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप राष्ट्रीय फेज के 4 सदस्य संगीता सरावगी,प्रदीप विनायका,प्रदीप बज,विशाल विनायका, सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष नवीन विनायका आदि मंचासीन हुए। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण जिनागम ग्रुप अध्यक्ष सुनील बाकलीवाल द्वारा दिया गया। जिसके पश्चात वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सेठी,विजय विनायका (जैन ब्रोकर्स), अमन विनायका,प्रमोद गोधा तथा विशाल विनायका (जैन बोकर्स) ने समाजजनों को बारी–बारी से संबोधित किया। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात वंदे मातरम का गान हुआ,इसके बाद समाज अध्यक्ष विजय विनायका ने झंडावंदन किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। समारोह में जिनागम ग्रुप परिवार के सदस्यों के बच्चें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का स्वांग करके आए थे, जो बड़े ही आकर्षण का केंद्र तो लग ही रहे थे। वही समाजजनों के बीच स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संघर्ष को ताजा कर रहें थे। समारोह में पुरुष श्वेत वस्त्र धारण कर और महिलाएं केसरिया और हरे रंग की साड़ी में समारोह की शोभा बढ़ा रहीं थी। कार्यक्रम का संचालन हर्षित विनायका व अरुणा विनायका ने संयुक्त रूप से किया,तथा अंत में आभार जिनागम ग्रुप सचिव सिद्धार्थ अजमेरा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रुप के सभी सदस्य तथा समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कुकडेश्वर, थाना प्रभारी रामपुरा व पुलिस फोर्स का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });