KHABAR:- थाना जावद को 2 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकडने में मिली सफलता, साथ ही 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS January 29, 2024, 11:56 am Technology

अपराध क्रमांक- 45/28.01.24 धारा -8/18 एनडीपीएस एक्ट जप्त शुदा मालः- 02 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 2 लाख 30 हजार रूपये एवं बजाज प्लेटिना काले रंग की एमपी 44 जेए 4785 कीमती 50 हजार रूपये गिरफ्तार आरोपी :- 01. मुकेश उर्फ बबलू पिता डालू भील उम्र 22 साल निवासी लालपुरा थाना जावद 02. भेरूलाल उर्फ राहुल पिता डालू भील उम्र 19 साल नि. लालपुरा थाना जावद संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, नवल सिंह सिसौदिया एवं अअपु महोदय निलेश्वरी डावर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक असलम पठान के कुशल नेतृत्व में थाना जादव टीम द्वारा नयागाँव जावद रोड, महाकाल होटल, एण्ड रेस्टोरेंट के पास जावद पर नाकाबंदी कर मुकेश उर्फ बबलू एवं भेरूलाल उर्फ राहुल को अवैध मादक पदार्थ के साथ पकडा । सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे उप निरी. असलम पठान व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });