 
      
     
     
                                              
राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ 10 दिन में 1000 किमी.की दूरी तय  कर 4फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।                                                                        
 अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा का एक दिन पूर्ण होने के बाद ही सर्वप्रथम राम भक्त ग्राम दारू खेड़ा निवासी किसान विजय सिंह चौहान के पुत्र राज्यवर्धन सिंह चौहान  राम पहलवान ने राम जी लल्ला के दर्शन करने के लिए साइकिल से विगत 23जनवरी रेलवे स्टेशन रोड स्थित किलेश्वर मंदिर व नया बाजार स्थित  बड़े बालाजी मंदिर  में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद नीमच से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व मेंचौहान  कुश्ती प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक विजेता रहे हैं।  राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की  जय घोष के साथ निरंतर साइकिल यात्रा  कर रहे हैं।साइकिल पर हवा भरने का पंप, बैग, कपड़े, कंबलआदि सामग्री भी साइकिल के स्टैंड पर साथ में लगाई गई है। साइकिल में आगे प्लेट पर तुम रक्षक काहू को डरना ध्येय वाक्य, राज्यवर्धन सिंह का जीमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर भी अंकित किए गए ।
 अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा का एक दिन पूर्ण होने के बाद ही सर्वप्रथम राम भक्त ग्राम दारू खेड़ा निवासी किसान विजय सिंह चौहान के पुत्र राज्यवर्धन सिंह चौहान  राम पहलवान ने राम जी लल्ला के दर्शन करने के लिए साइकिल से विगत 23जनवरी रेलवे स्टेशन रोड स्थित किलेश्वर मंदिर व नया बाजार स्थित  बड़े बालाजी मंदिर  में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद नीमच से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व मेंचौहान  कुश्ती प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक विजेता रहे हैं।  राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की  जय घोष के साथ निरंतर साइकिल यात्रा  कर रहे हैं।साइकिल पर हवा भरने का पंप, बैग, कपड़े, कंबलआदि सामग्री भी साइकिल के स्टैंड पर साथ में लगाई गई है। साइकिल में आगे प्लेट पर तुम रक्षक काहू को डरना ध्येय वाक्य, राज्यवर्धन सिंह का जीमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर भी अंकित किए गए । साइकिल यात्री राज्यवर्धन सिंह ग्राम कनावटी से चित्तौड़गढ़ होते हुए 28 जनवरी की शाम 4 बजे कोटा राजस्थान पहुंच गए हैं। वहां से आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे। तथा वे 53कि.मी.दुर शाहबाद,125कि. मी.दुर शिवपुरी, तथा वहां से611कि.मी.दुर  इलाहाबाद , शाहपुरा ,झांसी, ओरई, कानपुर ,लखनऊ होते हुए लगभग 10 दिन में 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर राम धाम अयोध्या 4फरवरी तक पहुंचेंगे। उल्लेखनीय  है
 साइकिल यात्री राज्यवर्धन सिंह ग्राम कनावटी से चित्तौड़गढ़ होते हुए 28 जनवरी की शाम 4 बजे कोटा राजस्थान पहुंच गए हैं। वहां से आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे। तथा वे 53कि.मी.दुर शाहबाद,125कि. मी.दुर शिवपुरी, तथा वहां से611कि.मी.दुर  इलाहाबाद , शाहपुरा ,झांसी, ओरई, कानपुर ,लखनऊ होते हुए लगभग 10 दिन में 1000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर राम धाम अयोध्या 4फरवरी तक पहुंचेंगे। उल्लेखनीय  है कि 23 वर्ष की आयु में कला वर्ग के द्वितीय वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थीश्री चौहान ने हमारे संवाददाता को एक प्रश्न के  उत्तर में बताया कि 1992 में जिस समय कर सेवा हो रही थी उस समय मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। अब  जब हमें रामल्ला के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है तो राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ रामलला दर्शन के लिए जा रहा हूं। अवसर मिला तो मंदिर में कार सेवा के रूप में सेवाएं भी प्रदान करूंगा। माता जी मंजू कुंवर एवं पिता  विजय सिंह जी चौहान की संयुक्त प्रेरणा से तुम रक्षक काहू को डरना के धेय वाक्य को लक्ष्य बनाकर राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राम लल्ला अयोध्या दर्शन की यात्रा का चयन किया गया। साइकिल यात्रा में सदैव मेरे साथ राम जी एवं हनुमान जी का आशीर्वाद साथ रहेगा।
 कि 23 वर्ष की आयु में कला वर्ग के द्वितीय वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थीश्री चौहान ने हमारे संवाददाता को एक प्रश्न के  उत्तर में बताया कि 1992 में जिस समय कर सेवा हो रही थी उस समय मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। अब  जब हमें रामल्ला के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है तो राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ रामलला दर्शन के लिए जा रहा हूं। अवसर मिला तो मंदिर में कार सेवा के रूप में सेवाएं भी प्रदान करूंगा। माता जी मंजू कुंवर एवं पिता  विजय सिंह जी चौहान की संयुक्त प्रेरणा से तुम रक्षक काहू को डरना के धेय वाक्य को लक्ष्य बनाकर राष्ट्र विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए राम लल्ला अयोध्या दर्शन की यात्रा का चयन किया गया। साइकिल यात्रा में सदैव मेरे साथ राम जी एवं हनुमान जी का आशीर्वाद साथ रहेगा।                                                                        
 ...
...