KHABAR:- कलेक्‍टर ने नीलीया के सहायक सचिव को हटाने के दिए निर्देश, नीलीया की मंजूबाई को संबल योजना तहत आर्थिक सहायता तत्‍काल दिलवाये- जैन

MP44 NEWS January 30, 2024, 5:51 pm Technology

नीमच 30 जनवरी 2024, नीलीया की मंजूबाई भील को मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना के तहत तत्‍काल आर्थिक सहायता दिलाई जाये एवं सहायक सचिव ग्राम नीलीया को हटाये। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई में नीलीया की मंजूबाई भील के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए, जनपद जावद के सीईओ को दिये। जनसुनवाई में एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टोरेट नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए कलेक्‍टर दिनेश जैन ने 60 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जमुनियाकला के कन्‍हैयालाल शर्मा ने स्‍वंय की जि‍म का कब्‍जा दिलवाने,मालगढ की पुष्‍पाबाई ने पति की मृत्‍यु पर अनुग्रह राशि दिलवाने, रावणरूण्डी नीमच के भरतलाल माली ने ईलेक्‍ट्रॉनिक ट्रायसिकल दिलवाने, बिसलवास के शोभराम कुम्‍हार ने परिवार के भरण पोषण हेतु पात्रता पर्ची दिलवाने, रावणरूण्डी की शमीम बानों ने मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच सिटी की चमेलीबाई ने सर्वे करवाकर पटटा दिलवाने एवं जावद की सुरैया बी ने गम्‍भीर बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया । इसी तरह केलुखेडा के राम मोंगिया,गरीब मोहल्‍ला नीमच के माधवलाल कुचबंदिया, जयसिंहपुरा के नानुराम जाटव, नीमच सिटी के सज्‍जनसिंह, गोविन्‍दपुरा जीरन के चॉदमल, केलूखेडा के बंशीलाल भील, कनावटी की सुषमा गौड, कास्‍बी के मिटठुसिंह राजपूत, तारापुर के गोपाल, रामपुरा के राकेश मकवाना, लक्ष्‍मीपुरा की कमलाबाई बंजा

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });