KHABAR : शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ता रोकने के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।,पढ़े खबर

MP44NEWS January 30, 2024, 6:12 pm Technology

समीपवर्ती ग्राम रेवली देवली निवासी शांतिलाल पिता स्वर्गीय गणपत लाल नागदा ,चंद्रशेखर पिता मांगीलाल नागदा ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मंगलवार को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का रास्ता रोकने के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिला कलेक्टर को प्रस्तुत हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्व में जनसुनवाई में दी गई शिकायत वर्ष 2018 से वर्तमान तक शिकायत का निराकरण नही होने के कारण ग्राम रेवली देवली तहसील नीमच में स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 187 पर अवैध निर्माण कार्य कर अतिकामक राधेश्याम पिता श्रीलाल नागदा एवं अशोक पिता राधेश्याम नागदा द्वारा अवैध रुप से अतिक्रमण कर आम रास्ता अवरुद्ध कर दिया है जिसकी शिकायत ग्रामवासियों द्वारा पूर्व में की जनसुनवाईयों में की गई थी जिस पर न्यायालय नायब तहसीलदार नीमच के प्रकरण कमांक 115/री-2/2018 आदेश दि. 13.08.2018 के परिपालन में उक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया था किंतु इनके द्वारा पुनः अतिकमण कर लिया और उक्त व्यक्तियों द्वारा कहा जाता है कि शासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और रास्ता अवरुद्ध ही रहेगा, तुम से जो हो वहाँ शिकायत करो। इस प्रकार उक्त व्यक्तियों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण उनके हौसले बुलंद हो रहे है जिससे आम ग्रामवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनके द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के कारण आवाजाही में समस्या हो रही है और वर्तमान में प्रार्थीगणों के परिवार में शादी का कार्यकम है किंतु रास्ता अवरुद्ध होने से परिवारजन को वैवाहिक कार्यक्रम संचालन करने में समस्या हो रही जिला कलेक्टर के समक्ष अंतिम रुप से आवेदन पत्र पेश कर पुनः इस आस एवं विश्वास के साथ निवेदन है कि प्रशासन उक्त समस्या का त्वरित निराकरण करेगा और उक्त अतिकामकों को उचित वैधानिक कार्यवाही कर दण्डित करेगा। जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने का दुस्साहस नहीं करें। उक्त समस्या का निराकरण कर रास्ता खुलवाने की मांग की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });