 
      
     
     
                                              
गत दिनांक 14 जनवरी 2024 को मन्दसौर से अपहरण हुई नाबालिक के परिजनों ने शहर पुलिस थाने में इस मामले को लेकर आरोपी युवक की नामजद शिकायत की है ।                                                                         
 
 बालिका की  स्कूल की मार्कशीट में अंकित जन्म दिनांक के आधार पर नाबालिक है लेकिन युवक ने शासकीय कागज में  हेराफेरी कर नाबालिक लड़की का फर्जी आयकर कार्ड बनाकर उसे बालिक साबित करने की कोशिश की है । ऐसा परिजनों का कहना है । 
अपहरण हुई बालिका की लोकेशन उज्जैन होना पाई गई । शहर कोतवाली थाने पर मामले के जांच अधिकारी अभिषेक पाल का कहना है   । लोकेशन की सूचना पर उज्जैन में हमारी टीम तीन बार गई लेकिन युवक हाथ नही आया । 
महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी है । हमारा प्रयास जारी है ।
बालिका की  स्कूल की मार्कशीट में अंकित जन्म दिनांक के आधार पर नाबालिक है लेकिन युवक ने शासकीय कागज में  हेराफेरी कर नाबालिक लड़की का फर्जी आयकर कार्ड बनाकर उसे बालिक साबित करने की कोशिश की है । ऐसा परिजनों का कहना है । 
अपहरण हुई बालिका की लोकेशन उज्जैन होना पाई गई । शहर कोतवाली थाने पर मामले के जांच अधिकारी अभिषेक पाल का कहना है   । लोकेशन की सूचना पर उज्जैन में हमारी टीम तीन बार गई लेकिन युवक हाथ नही आया । 
महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी है । हमारा प्रयास जारी है ।                                                                         
 इधर गरीब परिवार की महिला अपनी बेटी को लेकर परेशान होकर इधर उधर भटक रही है ।
इधर गरीब परिवार की महिला अपनी बेटी को लेकर परेशान होकर इधर उधर भटक रही है ।                                                                        
 पुलिक अधीक्षक मन्दसौर से भी मिली  , परिजनों का कहना है । एसपी साहब सीधे उज्जैन वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करे तो उज्जैन सायबर सेल के सहयोग से हमारी बालिका जल्द मिल सकती है ।
पुलिक अधीक्षक मन्दसौर से भी मिली  , परिजनों का कहना है । एसपी साहब सीधे उज्जैन वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करे तो उज्जैन सायबर सेल के सहयोग से हमारी बालिका जल्द मिल सकती है ।                                                                        
