KHABAR:- कलेक्‍टर ने किया ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान, ग्राम दुदरसी एवं लेवडा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए-कलेक्‍टर जैन

MP44 NEWS February 1, 2024, 5:05 pm Technology

नीमच 01 फरवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किये जा रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत गुरूवार को नीमच तहसील के ग्राम दुदरसी एवं लेवडा में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जैन ने दुदरसी ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और मृतक खातेदारों के फौती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे पात्र किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। इस मौके पर कलेक्टर जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसानभाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल व अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे। राजस्‍व सेवा शिविर में कलेक्‍टर ने मानसिह पिता भगरान सिह को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश देते हुए कहा , कि दुदरसी गांव का कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के लाभ से वंचित ना रहे। ग्रामीण बलवंत मालवीय के आगृह पर कलेक्‍टर ने दुदरसी में गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं निर्माणाधीन आंगनवाडी केंद्र भवन का निरीक्षण कर, परिसर में पुराने बंद शौचालय, साफ-सफाई कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए। साथ ही बालिकाओं के लिए शाला परिसर में नवीन शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए। राजस्‍व सेवा शिविर में सुरेन्‍द्र सिह की समस्‍या का हुआ समाधान खेत पर जाने का दिलाया रास्‍ता गांव दुदरसी में आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर में किसान सुरेन्‍द्र सिह ने कलेक्‍टर जैन से अनुरोध किया, कि सीमांकन के बाद भी विपक्षी व्‍दारा पुन: कब्‍जा कर, लिया गया है। सीमा चिन्‍ह हटाकर पत्‍थर डाल दिये है। इस पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार पटेल को निर्देश दिए, कि वे पटवारी के साथ मौका निरीक्षण कर, आवेदक सुरेन्‍द्र सिह की रास्‍ता व सीमाकंन संबंधी समस्‍या का समाधान करें। इस पर तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल ने मौके का मुआयना किया और सुरेन्‍द्र सिह व अन्‍य पक्ष के लोगों से चर्चाकर, विपक्ष व्‍दारा किया गया कब्‍जा हटवाया गया। इस तरह राजस्‍व सेवा शिविर में आवेदन सुरेन्‍द्र सिह की समस्‍या का मौके पर ही समाधान हो गया है। अब सुरेन्‍द्र सिह को खेत पर जाने का रास्‍ता मिल गया है। कलेक्‍टर जैन ने दुदरसी के शिविर में बच्‍चे प्रवीण गिरी-शिवपुरी के त्‍वचा रोग व नेत्र रोग के उपचार के लिए आर.बी.एस.के. की टीम को गांव में भेजकर नि:शुल्‍क उपचार की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी ए.एन.एम.व एसडीएम को दिए। कलेक्‍टर ने दुदरसी में वर्तमान में स्थित आबादी को आबादी घोषित करने व शमशान के लिए अलग से भूमि आवंटित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने दुदरसी में युवा किसानों से किसान एप डाउनलोड कर ऑनलाईन फसल की गिरदावरी करने की भी समझाईश दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });