नीमच 01 फरवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को गांव दुदरसी के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा में जाकर अध्यापन कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर दिनेश जैन ने चोक व डस्टर उठाकर ब्लेक बोर्ड पर क्षेत्रफल, आयात से संबंधी सवाल पूछे और बच्चों से उनका सही जवाब सुनकर कलेक्टर ने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना की। लेवड़ा के स्कूल में कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया
और बच्चों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। निरीक्षण दौरान लेवडा स्कूल में बच्चें कतारबद्ध बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण करते पाये गये।
बंदोबस्त की त्रुटी सुधार करवाये:-लेवडा के राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर दिनेश जैन ने पटवारी व तहसीलदार को निर्देश दिए
कि वे लेवडा के किसानों के बंदोबस्त की त्रुटी सुधार के आवेदन प्राप्त कर, प्रकरण दर्ज करें और राजस्व अभिलेख में त्रुटी सुधार करवाये। कलेक्टर ने लेवडा में किराये से रह रहे आवासहीन दस, बारह परिवारों के लिए गांव में आबादी भूमि घोषित करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।